जानवरों से भरे कंटेनर के साथ शमीम गिरफ्तार, सैयदराजा पुलिस ने भेजा जेल
जानवरों से भरे कंटेनर के साथ शमीम गिरफ्तार
सैयदराजा पुलिस ने भेजा जेल
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक वाहन से शवों को बरामद किया गया साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके जामा तलाशी के दौरान एक कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा एक शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । तस्कर द्वारा एक कंटेनर ट्रक में 37 गोवंश को क्रूरता पूर्ण तरीके से लाद कर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था । जिसे बरामद कर लिया गया है ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि शमीम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम नानू थाना सरधना जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद कमलेश साहनी पुत्र राजेंद्र साहनी निवासी नौबतपुर थाना सैयदराजा जनपद चंदौली तथा कंटेनर वाहन संख्याHR 55S 2291 वाहन स्वामी नाम पता अज्ञात के विरुद्ध भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा गिरफ्तार शमीम के विरुद्ध पशु तस्करी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का कट्टा व 315 बोर का कारतूस बरामद हुआ है तथा कंटेनर से जो 37 गोवंश बरामद किए गए हैं उनमें से 34 गोवंश जिंदा व 3 मृत अवस्था में मिले है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सहित उप निरीक्षक मनोज कुमार राय, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र, कांस्टेबल रामसूरत चौहान, कांस्टेबल गुंजन तिवारी सम्मिलित रहे।