आटो रिक्शा में छुपा कर ले जाए जा रहा था शराब, बिहार जाने के पहले पुलिस ने पकड़ा
शराब को तस्करी की कोशिश फेल
बिहार लेकर जा रहा था अवैध शराब
बिहार में शराबबंदी के बाद भी हो रही है तस्करी
नवहीं पुलिया के पास से पकड़ा गया चितरंजन कुमार
चंदौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने बिहार की ओर शराब लेकर जा रहे एक शराब तस्कर को धर दबोचा है। इसके पास से 183 टेट्रा पैक (33 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुयी ।
जिले में अपराधों के रोकथाम हेतु अपराधियो के विरुद्ध व अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक सूरज सिंह व रावेन्द्र सिंह जब अपने हमराहियों हेड कांस्टेबल इन्द्रजीत प्रजापति व रविन्द्र यादव के साथ जा रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर समय करीब 17.00 बजे नवहीं पुलिया धरौली मार्ग से इस धर दबोचा।
बताया जा रहा है कि यह शातिर जिले से रोहतास बिहार को अवैध शराब ले जाने की कोशिश कर रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हमराहियों की मदद से अभियुक्त चितरंजन कुमार पुत्र माला प्रसाद चन्द्रवसी का पकड़ लिया। यह शातिर तस्कर मौरसराय थाना शिवसागर जिला रोहतास बिहार का रहने वाला है। इसकी उम्र करीब 28 वर्ष बतायी जा रही है।
यह एक बिना नम्बर प्लेट की टैंपू पर 33 लीटर 8 PM फ्रूटी पाउच अवैध अंग्रेजी शराब लेकर बिहार जाने की कोशिश कर रहा था।
इस गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 268 / 23 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना चन्दौली जनपद चन्दौली पर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली पुलिस टीम के सूरज सिंह, रावेन्द्र सिंह, इन्द्रजीत प्रजापति, रविन्द्र यादव भी शामिल रहे।