बिहार में ऐसे खपायी जाती है चंदौली की शराब, कई दुकानों से सेटिंग करके होती है तस्करी
जानिए गंजी प्रसाद तिराहे की किस शराब दुकान से होती है तस्करी
ऑटो में शराब लादकर जा रही थी भभुआ की ओर
ऐसे काम करता है शराब तस्करों का नेटवर्क
चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस टीम ने 243 लीटर अवैध देशी शराब व 35.250 लीटर अंग्रेजी शराब शराब के एक शराब तस्कर को पकड़ लिया है, जो ऑटो से शराब को लेकर भभुआ बिहार में बेचने के लिए जा रहा था। जहां पर फोन से डिलीवरी देकर पैसे वसूल करने थे।
मामले में बताया जा रहा है कि चंदौली जिले के एसपी आदित्य लांग्हे ने जनपद में शराब तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा की टीम ने इसे पकड़ा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आलमपुर नहर पुलिया वाले मार्ग से समय करीब 13.30 बजे चेकिंग के दौरान तथा एक आटो वाहन संख्या UP67BT2013 पर लदे 27 पेटी विन्डसर टेट्रा पैक(प्रति पेटी 45 टेट्रा पैक मात्रा प्रत्येक का 200 एम0एल0) व 100 टेट्रा पैक आफिसर च्वाईस अंग्रेजी शराब मात्रा प्रत्येक का 180 एम0एल0 तथा 11 बोतल रायल स्टैग मात्रा 750 एम0एल0 व 24 बोतल रायल स्टैग अग्रेजी शराब मात्रा 375 एम0एल0 कुल शराब की मात्रा देशी शराब 243 लीटर व अग्रेजी शराब 35.250 लीटर पकड़ी गयी। इस दौरान कुल 278.250 लीटर शराब के साथ तस्कर राहुल कुमार पुत्र लालचन्द्र पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया गया कि पकड़ा गया तस्कर अलीनगर के वार्ड नंबर 6 बिछड़ी का रहने वाला है। इसकी गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि बरामद शराब को गंजी प्रसाद तिराहे के पास अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान से लेकर बिहार में पहुँचाने के लिए जा रहा था, जिसे उसे एक व्यक्ति द्वारा दिया गया था। वह इस शराब को भभुआ बिहार पहुँचाने के लिये जाने वाला था। वहीं पर फोन के जरिए शराब की डिलीवरी देनी थी। इस धंधे में उसको काफी पैसा मिलने की उम्मीद थी।
इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के साथ उप निरीक्षक गोविन्द सिंह, भूपौली के चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह, कांस्टेबल सुधीर सिंह और अनन्त सिंह शामिल थे।