पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ने शिवम की ली जान, पुलिस जुटी कार्रवाई में
 

 

चंदौली जिले के सैयदराजा स्टेशन के गेट संख्या 72 को पार करते समय पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है। इसकी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई।


बताते चलें कि सैयदराजा स्टेशन के गेट संख्या 72 को पार करते समय हावड़ा की तरफ से आ रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की चपेट में आने से परेवा निवासी शिवम चौबे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है । वही बाइक के चिथ्त्ड़े उड़ गये । इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है। 


बताया जा रहा है कि शिवम अपने पिता की दवा लेने के लिए बाजार में आया था तभी गेट पार कर रहा था कि तेज रफ़्तार से आ रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में बाइक फस गयी जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी ।


इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि बाइक सवार शिवम चौबे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है ।शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया ।