नशे के आदी श्यामसुंदर की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेज दी लाश      ​​​​​​​

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बढ़वलडीह गांव में एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब युवक गांव के ही एक व्यक्ति के घर के छत पर सोया था।
 

एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

नशे का आदी बताया जाता है मृतक

बढ़वलडीह गांव का रहने वाला है मृतक

चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बढ़वलडीह गांव में एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब युवक गांव के ही एक व्यक्ति के घर के छत पर सोया था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक युवक नशा करता था। लिहाजा अधिक नशा करने से उसकी जान चली गई।


बता दें कि बढवलडीह गांव निवासी स्व. रघुनंदन खरवार के दो पुत्र श्यामसुंदर खरवार और प्रमोद खरवार थे। श्यामसुंदर गांव के ही एक व्यक्ति के यहां मजदूरी का कार्य करता था। मंगलवार की रात वह गांव के ही एक कार्यक्रम में खाना खाने के बाद अपने मालिक के छत पर सोने चला गया। सुबह होने पर जब वह नहीं उठा तो, उसे जगाया जाने लगा, लेकिन वह उठा नहीं। लोग उसे चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक नशे का आदि था। वह कई प्रकार का नशा करता था। जिसकी वजह से पत्नी भी उसे छोड़कर अलग रह रही थी। सम्भवतः अधिक नशा करने से उसकी मौत हो गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय स्थित मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है।