मनचलों को खानी पड़ेगी जेल की हवा, मनकपड़ा में पकड़ा गया छींटाकसी करने वाला
कोचिंग के पास लड़कियों पर छींटाकसी
शोहदे को पुलिस ने भेजा जेल
इलिया पुलिस की कार्रवाई से मनचलों में मचा हडकंप
चंदौली जिले की इलिया पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने मनकपड़ा रोड के समीप स्थित एक कोचिंग सेंटर के पास गुरुवार को लड़कियों पर छींटाकशी करने वाले एक शोहदे को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि इलिया थाना पर गठित एंटी रोमियो टीम द्वारा स्कूल कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच एंटी रोमियो टीम की महिला आरक्षी पूजा तथा श्वेता सिंह को सूचना मिली कि मनकपडा रोड के पास एक कोचिंग सेंटर के समीप एक लड़का कोचिंग में आने वाली लड़कियों पर छींटाकशी करता रहता है। महिला आरक्षी की सूचना पर उप निरीक्षक भूपेंद्र चंद्र कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर सोनू चौहान नामक युवक को धर दबोचा।
मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि पकड़ा गया सोनू चौहान बेन गांव का निवासी है, जिसको गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं तथा बालिकाओं के सुरक्षा हेतु एंटी रोमियो टीम द्वारा लगातार कार्रवाई जारी रहेगी, कोई भी शोहदा महिलाओं तथा बालिकाओं को किसी तरह का छेड़खानी या छींटाकशी करने का प्रयास किया तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। उसको जेल की हवा खानी पड़ेगी।