करेंट ने ले ली सोनू गुप्ता की जान, परिवार में मचा कोहराम
Aug 29, 2021, 13:04 IST
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 के निवासी सोनू गुप्ता कि शनिवार की रात करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
बताते चलें कि अलीनगर निवासी सोनू गुप्ता पत्तल व दोना बनाने का काम करता था। शनिवार की रात काम करने के लिए वह जब मशीन को स्टार्ट करने गया तो अचानक करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से उसकी हालत गंभीर हो गई । परिजनों द्वारा उसे गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई । जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि सोनू अपने परिवार में चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था । 2 वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी और एक पुत्र भी है।