नाबालिक लड़की भगाने के मामले में सोनू तिवारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
 

मुखबिर की सूचना के आधार पर सोनू तिवारी को धीना रेलवे स्टेशन के पास से दबोचा गया है। सोनू तिवारी के धीना स्टेशन के पास होने की सूचना पर तत्काल पुलिस बल ने अभियुक्त सोनू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।
 

मुखबिर की सूचना के आधार पर दबोचा

कहीं भागने की फिराक में था सोनू तिवारी

धीना रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ने की दी जानकारी 

चंदौली जिले के धीना पुलिस द्वारा नाबालिक लड़की को भगाने के मामले में के एक अभियुक्त  को गिरफ्तार किया गया है, इसे न्यायालय पेश करने की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मुखबिर की सूचना के आधार पर सोनू तिवारी को धीना रेलवे स्टेशन के पास से दबोचा गया है। 

बता दें कि  जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के आदेश अनुपालन के क्रम में धीना पुलिस द्वारा पीड़ित के पिता से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 41/ 2023 धारा 363 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पीड़िता को सोनू तिवारी निवासी ग्राम तुलसी आश्रम (नोनार ) थाना सकलडीहा जनपद चंदौली के घर से बरामद किया गया परंतु सोनू तिवारी मौके से हट बढ़ गया था। 

मुखबिर की सूचना के आधार पर सोनू तिवारी को धीना रेलवे स्टेशन के पास से दबोचा गया है। सोनू तिवारी के धीना स्टेशन के पास होने की सूचना पर तत्काल पुलिस बल ने अभियुक्त सोनू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष  पेश करने की कार्यवाही की जा रही है।

 सोनू तिवारी की गिरफ्तारी करने की टीम में उपनिरीक्षक शिव शंकर सिंह, हेड कांस्टेबल दुष्यंत यादव कांस्टेबल अमन पासवान शामिल थे।