नौगढ़ में ट्रैक्टर पलटा, बोझ गांव के सोनू यादव की दर्दनाक मौत, घर का बुझ गया चिराग
नौगढ़ में ट्रैक्टर पलटा
बोझ गांव के सोनू यादव की दर्दनाक मौत
घर का बुझ गया चिराग
चंदौली जिले में नौगढ़ थाना क्षेत्र के मझगावा- हरियाबांध मार्ग पर एक ट्रैक्टर पलटने से युवक की बोनट से दबकर सर कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में गांव के लोग जुट गए। युवक के परिवार में कोहराम मच गया है। ट्रैक्टर के नीचे फंसे युवक को जब तक लोग बाहर निकालते, ट्रैक्टर के बोनट से कुचलकर सर फट चुका था, उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के बोझ निवासी 23 वर्षीय सोनू यादव पुत्र रामकृत यादव सोमवार को सुबह खेत की जुताई करने के बाद 12 बजे वापस अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह कुम्हार बस्ती के पास पहुंचा तो अचानक से उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। जिसके नीचे वह दब गया। चीख -पुकार की तेज आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग जुट गए। अथक प्रयास के बाद ट्रैक्टर में फंसे सोनू को खींचकर बाहर निकाला गया, लेकिन बोनट से सर कुचलने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी नौगढ़ राजेश सरोज ने चंदौली समाचार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।