परीक्षा देकर लौट रहे छात्र पर हमला, 6 लुटेरों को खोजेगी धानापुर पुलिस
छात्र पर हमला कर लूट की कोशिश
दिनदहाड़े हो रही लूट की कोशिश
पुलिस की सक्रियता पर सवाल
चंदौली जिले की पुलिस अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरी ताकत लगा रही है, लेकिन अपराधी नए अंदाज में अपराध कर पुलिस को चकमा दे रहे हैं।
बताते चलें कि चंदौली के धानापुर थानां क्षेत्र के खड़ान कवई पहाड़पुर गांव के पास इंटरमिडीएट का परीक्षा देकर अपने घर लौट रहे छात्र से हमलावरों ने लूटपाट कि कोशिश की है। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की।
बता दें कि इसके पूर्व भी कई लोगों के साथ लूटपाट हो चुकी है। बीते मंगलवार कि शाम 6 बजे के करीब धानापुर क़स्बा निवासी अयान खान इंटर मीडिएट का परीक्षा देकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। वह कवई पहाड़पुर के पास पहुंचा ही था कि रास्ते में 6 नकाबपोश लुटेरे हाथ मारकर रुकने का इशारा करने लगे। बाइक नहीं रुकी तो लुटेरों ने लाठी से हमला कर दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
छात्र ने धानापुर थाने में लिखित तहरीर देकर लुटेरों कि गिरफ़्तारी कि मांग की है। पीड़ित छात्र अयान के बड़े भाई तवरेज खान ने बताया कि अयान इंटर मीडिएट का छात्र है। परीक्षा देकर कमालपुर खड़ान मार्ग से वापस अपने घर आ रहा था कि रास्ते में कवई पहाड़पुर के पास आधा दर्जन युवक अपने मुंह को बांधे हुए थे। बाइक रुकने का इशारा किए। बाइक नहीं रुकी तो डंडे से हमला कर दिए, जिससे अयान को गंभीर चोट आयी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में गैंग बनाकर लूट करने वाले लोगों को बक्शा नहीं जायेगा। अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।