कुल्हाड़ी से हमला करने वाला सूरज कुमार अरेस्ट, बलुआ पुलिस ने भेजा जेल
पुराने विवाद में कुल्हाड़ी से किया था हमला
सिर और चेहरे पर मारकर पिता-पुत्र को किया था घायल
पुरानी रंजिश में खूनी हमला करने वाला सूरज गिरफ्तार
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में एक पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। 22 जुलाई 2025 को फूलपुर गांव निवासी दिलीप कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही सूरज कुमार ने उनके पिता और भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला उस वक्त हुआ जब दिलीप के पिता बलिराम राम और भतीजा रामकिशुन भोजापुर और गुरेरा के बीच रास्ते से गुजर रहे थे।
कुल्हाड़ी से किया गया हमला
दिलीप कुमार के अनुसार, आरोपी सूरज ने पहले से योजना बनाकर अपने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर दोनों पर हमला कर दिया। उसने बलिराम के सिर और चेहरे पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। वहीं रामकिशुन के सिर और शरीर पर भी कई वार किए गए, जिससे वह भी बुरी तरह घायल हो गया। इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई।
एफआईआर दर्ज, सूरज के खिलाफ पहले से भी हैं मामले
घटना की सूचना मिलते ही बलुआ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूरज कुमार के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 173/2025, धारा 115(2), 352, 351(3), 333 व 109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया। जांच में सामने आया कि सूरज पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। उसके विरुद्ध मुकदमा संख्या 98/2024 भी पहले से दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी को रेलवे क्रॉसिंग के पास से पकड़ा
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर आरोपी की तलाश में टीमें गठित की गईं। अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। 24 जुलाई को सूरज को सकलडीहा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
विधिक कार्रवाई जारी
गिरफ्तारी के बाद सूरज को थाने लाया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घायल पिता-पुत्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीमल में प्रभारी निरीक्षक डॉ. आशीष कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक जमीलुद्दीन खान, सिपाही राजेश कुमार सरोज शामिल थे।