चोरी के आभूषण के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, बरामद हुए चोरी के गहने व सामान
चंदौली पुलिस टीम द्वारा चोरी के गहनों के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी किये गये आभूषणों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 63 हजार रूपए है, जिसको पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाया जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंदौली गगन राज के नेतृत्व में चंदौली जीटी रोड डीएम कार्यालय मोड़ के पास से मुकदमा अपराध संख्या 225/2024 धारा 305/331(4) बीएनएस से सम्बन्धित (02 अंगुठी व 01 चैन) को बरामद करते हुए 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना मुकदमा अपराध संख्या 225/2024 धारा 305/331(4) बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूर्व की घटना-
आपको बता दें कि 15 सितंबर 2024 को वादी डा0 अंकित त्रिपाठी पुत्र ओमप्रकाश त्रिपाठी निवासी रमना शिवगंगा कालोनी थाना लंका जिला वाराणसी द्वारा तहरीर दिया गया कि मै वर्तमान समय मे पंडित कमलापति त्रिपाठी अस्पताल मे डाक्टर के पद पर नियुक्त हूँ। तथा नहर वाली रोड़ पर प्रहलाद मौर्या के मकान मे किराये पर रह रहा था। दिनांक 3 सितंबर 2024 से अवकाश पर था। उसी बीच 3 सितंबर 24 की रात को हमारे मित्र आकाश वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा ग्र0 कमालपुर थाना धानापुर जिला चंदौली व अमृत सिंह पुत्र सुनील सिंह पता ग्राम अमवारी थाना रघुनाथपुर जिला सिवान बिहार मेरे रुम को देखने आये तो रुम का ताला टूटा हुआ था और समान सब बिखरा पड़ा था। मित्रो द्वारा घटना की सूचना मकान मालिक प्रहलाद मौर्या को देने पर मकान मालिक द्वारा 112 नं0 पर सूचना दी गयी। जब मै सुबह आया देखा कि कमरे से एक सोने की चैन, दो सोने अंगुठी, एक जोड़ी चाँदी का पायल, एक जोड़ा छररा चाँदी का एवं एक लैपटाप जिसका नं0- DEL LAPTOP-716/BWE/IN5-15/C13-7020U/4GB (8504) चोरी हो गया था। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चन्दौली पर मुकदमा अपराध संख्या 225/2024 धारा 305/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया प्रचलित है। और इसी के तहत दोनों अभी तक की कार्रवाई करते हुए चोरी के गहनों को बरामद कर लिया गया है
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1-अश्वनी उर्फ पिन्टू पुत्र हरिद्वार सिंह औसत उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम फुटिया थाना व जिला चन्दौली
2- अनुज उर्फ चिरंजीव पुत्र अवधेश सिंह उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम फुटियाँ थाना व जिला चन्दौली
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक दुर्गेश यादव, कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल इंद्रजीत यादव सम्मिलित रहे।