देर से आने वाले मनबढ़ अध्यापक ने प्रधानाध्यापक पर किया रॉड से हमला, हो गए लहूलुहान

इससे प्रधानाध्यापक सदानंद दुबे का सिर फट गया और हमला करने वाला अध्यापक वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सबसे पहले प्रधानाध्यापक में 112 नंबर की पुलिस को फोन करके इस मामले की सूचना दी ।
 

बच्चों की तरह आपस में लड़ने लगे शिक्षक व प्रधानाध्यापक

संजीव कुमार ने सदानंद दुबे को रॉड से मारा

मामले में एफआईआर दर्ज

एबीएसए करेंगे जांच और होगी कार्रवाई

चंदौली जिले में शिक्षा विभाग के अध्यापक और प्रधानाध्यापक आपस में भी लड़ जाया करते हैं। कुछ ऐसा ही मामला चकिया विकास क्षेत्र के कुदरा कंपोजिट विद्यालय में रविवार को उस समय देखने को मिला जब रोजाना की तरह विद्यालय में लेट आने वाले एक सहायक अध्यापक को प्रधानाध्यापक ने टोक दिया तो इसके बाद गुस्से में सहायक अध्यापक ने प्रधानाध्यापक पर रॉड से हमला किया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। हालांकि इस घटना के बाद प्रधानाध्यापक ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुलाया और एफआईआर दर्ज कराने कोतवाली जा पहुंचे।

<a href=https://youtube.com/embed/rbECDJGzEJM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/rbECDJGzEJM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

 जानकारी में बताया जा रहा है कि कुदरा कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक सदानंद दुबे अपने विद्यालय में रोजाना लेट आने वाले संजीव कुमार की हरकत से परेशान रहते हैं। उन्होंने सहायक अध्यापक को टोकने के साथ ही शनिवार को विद्यालय न आने पर अनुपस्थित कर दिया था। रविवार को जब मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम की वजह से स्कूल खुला तो एक बार फिर सहायक अध्यापक देर से स्कूल पहुंचा और खुद को पिछले दिन रजिस्टर में अनुपस्थित देखकर प्रधानाध्यापक पर भड़क गया और बच्चों के सामने ही रॉड से प्रधानाध्यापक के सिर पर हमला कर दिया।

 इससे प्रधानाध्यापक सदानंद दुबे का सिर फट गया और हमला करने वाला अध्यापक वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सबसे पहले प्रधानाध्यापक में 112 नंबर की पुलिस को फोन करके इस मामले की सूचना दी और उसके बाद तहरीर लेकर चकिया कोतवाली पहुंचे, जहां पर पुलिस ने सहायक अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और इस घटना की छानबीन की जा रही है।  वहीं इस संबंध में चकिया कोतवाल मिथिलेश तिवारी ने बताया कि संबंधित मामले में तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 इस संदर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना संज्ञान में आई है। चकिया के खंड शिक्षा अधिकारी इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। सोमवार को वह रिपोर्ट देंगे और उसके बाद दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।