शिक्षक को मनबढ़ युवकों ने मारपीट कर किया घायल, धीना थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
एवती गांव में गायत्री शिक्षण संस्थान का मामला
शिक्षक शिवम सिंह हो गए हैं घायल
होमवर्क न करने पर डांटा तो भाई ने आकर कर दी पिटाई
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के एवती गांव में गायत्री शिक्षण संस्थान स्कूल कक्षा एक से आठ तक चलता हैं, जिसमे कक्षा तीन मे पढ़ने वाले विद्यार्थी शिवम यादव को महुरा गांव के शिक्षक शिवम सिंह क्लास में होमवर्क न करने पर डांटा तो उसके भाई व अन्य लोग शिक्षक से मारपीट करने पहुंच गए, जिसमें शिक्षक घायल हो गया है।
बताया गया कि शिवम यादव को शुक्रवार को होम वर्क करने के लिए दिया गया था, लेकिन छात्र शिवम यादव बिना होमवर्क किए स्कूल चला गया। शिक्षक शिवम सिंह ने सभी छात्रों से बारी बारी होमवर्क दिखाने के लिए कहा तो शिवम यादव होमवर्क घर से नहीं करके आने के बहाने बनाने लगा। जिस पर शिक्षक शिवम सिंह ने क्लास मे खड़ा कराकर डांटा तो वह रोता हुआ कमरे से बाहर निकला और उसी स्कूल में पढ़ने वाले अपने भाई सत्यम यादव से शिकायत की और कहा कि टीचर ने मुझे मारा है।
उसका भाई ने कमरे से निकल कर गांव में गया और अपने दोस्तों संदीप यादव, सुनील यादव, अरबिंद यादव, नीरज यादव को साथ लेकर स्कूल में आया और शिक्षक से गाली गलौच मारपीट शुरू किया, जिसमें शिक्षक़ शिवम सिंह घायल हो गए। बाद में स्कूल प्रबंधक ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया और घायल शिक्षक का इलाज निजी चिकित्सालय में इलाज कराकर धीना थाने पहुंचे।
बताया जा रहा है कि थाने में घटना की जानकारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार को दी गयी। पुलिस ने घायल शिक्षक की तहरीर पर चार नामजद के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं मे मुकदमा लिख कर शिक्षक को मेडिकल के लिए सीएचसी बरहनी भेज दिया।
मामले में थानेदार सतेन्द्र कुमार ने बताया मेडिकल आने के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच करेगी। आगे मेडिकल की रिपोर्ट मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कारवाही की जाएगी।