मासूम से दुष्कर्म के बाद गांव में तनाव, पीएसी बल तैनात आरोपी को पुलिस ने पकड़ कार भेजा जेल
चंदौली जिले के नौगढ़ चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गांव गंगापुर की एक बस्ती में पांच साल की मासूम बालिका के साथ दूसरे संप्रदाय के नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले किशोर ने कमरे में बंद करके दुराचार किया, जिससे गांव में सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर मंगलवार को सुबह जेल भेज दिया है।
दुष्कर्म की घटना के बाद से बस्ती में तनाव है। एसओजी, फॉरेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना किया है। तनाव को देख गांव में पुलिस व पीएसी बल तैनात किया गया है। आस-पास के गांवों में भी पुलिस चकमण करती नजर आई। मालूम हो कि चाकलेट दिलाने के बहाने से मासूम का किशोर ने दुराचार किया था। आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म, पॉक्सो और जानलेवा हमले की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई है कि कहीं इस घटना में किसी और की भी भूमिका तो नहीं। पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। सीओ आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मौके से साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं, ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।