रेलकर्मी के घर से लाखों की हुई चोरी, चोरों ने पुलिस को दी एक और चुनौती

 

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत रवि नगर काली मंदिर रोड स्थित एक रेलकर्मी के घर में घुसे हौसला बुलंद चोरों ने लाखों रुपए के जेवरातो पर हाथ साफ कर दिया है । वही उक्त घटना से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त।


प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि नगर काली मंदिर रोड स्थित रेलवे में गार्ड के पद पर कार्यरत विजय तिवारी नामक व्यक्ति ने बताया कि हम लोग शुक्रवार की प्रात अपने गांव बलिया पूजा अर्चन में गए हुए थे। घर में ताला बंद था और जब देर रात वापस आए तो देखा की घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और कमरो के दरवाजे की कुंडी भी टूटी हुई थी वही भुक्तभोगी ने बताया कि चोर मेन गेट से कूद कर अंदर प्रवेश कर गए और घर मे बंद पड़े दरवाजों की कुंडी तोड़ अंदर प्रवेश करने के बाद कमरों को अच्छी तरह से खंगाला और अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित चांदी के बर्तन का सेट चोर अपने साथ ले गए।

वही भुक्तभोगी की माने तो चोर लगभग 4 लाख रु के जेवरात अपने साथ ले गए है। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई। वही उक्त घटना से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है।