चार्ज लेते ही नवागत थानाध्यक्ष को चोरों ने दी सलामी, पंचायत भवन में चोरी से इलाके में हड़कंप 
 

बबुरी क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों से स्थानी लोगों में दहशत का माहौल है। वही बबुरी थाना क्षेत्र के चंदाइत गांव में अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का गेट का ताला तोड़कर कंप्यूटर, एलईडी टीवी ,कैमरा,तीन वीआईपी कुर्सी,सहित अन्य सामान चोरी कर ली।
 

बबुरी थाना क्षेत्र चंदाइत गांव में चोरी

पंचायत भवन का गेट का ताला तोड़कर उड़ाया कई सामान

मामले की जांच करेगी पुलिस

 

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र चंदाइत गांव में अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का गेट का ताला तोड़कर कंप्यूटर, कैमरा, तीन वीआईपी कुर्सी सहित अन्य सामान चोरी कर ली गयी है, जिससे चार्ज लेते ही नवागत थानेदार के सामने नयी समस्या आ खड़ी हो गयी।

आपको बता दें कि बबुरी क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों से स्थानी लोगों में दहशत का माहौल है। वही बबुरी थाना क्षेत्र के चंदाइत गांव में अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का गेट का ताला तोड़कर कंप्यूटर, एलईडी टीवी ,कैमरा,तीन वीआईपी कुर्सी,सहित अन्य सामान चोरी कर ली। वही गांव के लोगों ने सुबह टहलते वक्त देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। वही ग्राम प्रधान रामाश्रय सिंह  ने बताया कि बबुरी थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

 


इस संबंध में बबुरी थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन में चोरी की शिकायत की गयी है, जिसमें वहां के कई सामानों के साथ साथ रजिस्टर भी गायब हैं। इस मामले में शिकायत दर्ज करके जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लगाया जाएगा।