नगदी सहित लाखों के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ

वही पिड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 पर  दी मौके पर पहुचकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी। वही परिजनो सुबह थाना पर पहुचकर लिखित तहरीर दे दिया है ।
 

चन्दौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के गुरेरा गांव में बीती रात चारेा ने छत के रास्ते चढ़कर घर में प्रेवश कर 60 नगदी सहित लाखों रूपये मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी ने बलुआ थाने में तहरीर दी है ।
                नरेन्द्र यादव का पूरा परिवार बृहस्पतिवार को घर के बगल मन्दिर पर जन्माष्टमी का पर्व मना रहे थे ।वही परिजनो ने बताया कि  चोरो ने मौका पाकर छत के रास्ते घर में प्रवेश कर आराम से घर को खंघाला जिसमें 60 हजार नकदी, सिंकड़ी सोने की , सोने की बिन्दी 2 नग, मंगलसूत्र 1नग, नथियां एक, मागटीका एक, पायल चादी दो नग, चादी का सिक्का दो , हसुली चॉदी का एक , पैजनी चॉदी का दो नग पर लेकर चले गये। वही पिड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 पर  दी मौके पर पहुचकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी। वही परिजनो सुबह थाना पर पहुचकर लिखित तहरीर दे दिया है ।