सेंध मारकर चोरों ने पार किया लाखों का सामान, कमलेश के घर में भी सेंध

घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई । बलुआ थाने में लिखित तहरीर दी है। वहीं एक घर में चोरी का प्रयास विफल रहा।
 

बलुआ पुलिस मनमानी गश्त जारी

थाने के पास में ही चोरी कर गये चोर

सेंध लगाकर कमरे से ले गए सारा सामान

चंदौली जिले में बलुआ थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी किलोमीटर की दूर सराय गांव में चोरों ने सचिन राम के मकान में पीछे सेंध मारकर घर से लाखों रूपये मूल्य के आभूषण,बर्तन व कीमती साड़ियों पर हाथ साफ कर दिया । घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई । बलुआ थाने में लिखित तहरीर दी है। वहीं एक घर में चोरी का प्रयास विफल रहा।
             
सराय गांव के रहने वाले सचिन राम का परिवार बुद्धवार की देर रात को खाना खाकर सो गया । चोरों ने मकान के पिछले हिस्से से सेंध लगाकर बक्से से नथियां, मांगटीका, करधनी, दो सोने की सिकड़ी, चांदी की दो पायल, दो नग सोने की अंगूठी, दो सोने का लाकेट, फूल के वर्तन व कीमती साड़ियों लेकर चलते बने। परिजनों को इसकी जानकारी सुबह  उठने पर हुई। सामान गायब देख परिजन सन्न रह गये ।

जब ग्रामीण सिवान में शौच करने तो कुछ दूर टूटी हुई अटैची व बक्सा देख तो हो हल्ला करने लगे। वही पीड़ित परिजनों ने पुलिस लिखित तहरीर दे दी है। वहीं चोर पास में ही स्थित कमलेश राम के भी मकान में सेंध खोदकर मकान अन्दर घुसे थे, लेकिन वहां कोई सफलता नहीं मिल पाई।