कपड़े की दुकान का शटर का ताला तोड़कर कपड़े व साड़ी लेकर चंपत हुए चोर
चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार चौकी स्थित पीथापुर गांव में कपड़े की दुकान पर शटर का ताला तोड़कर चोर कपड़े व साड़ी लेकर चंपत हो गये है ।
Dec 26, 2021, 17:10 IST
कपड़े की दुकान में हुई चोरी
कपड़े व साड़ी लेकर चंपत हुए चोर
चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार चौकी स्थित पीथापुर गांव में कपड़े की दुकान पर शटर का ताला तोड़कर चोर कपड़े व साड़ी लेकर चंपत हो गये है । दुकानदार ने थाने पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया है ।
बताते चलें कि चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के कपड़े की दुकान में रात के समय चोरों द्वारा हाथ साफ कर दिया गया है । वहीं दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए की साड़ी व कपड़े चोरी कर ले गए है । जब दुकानदार को इस मामले का पता चला तो वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी ।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस संबंधित घटना के बारे में आगे की कार्यवाही में जुट गई है । दुकानदार ने थाने पर तहरीर देकर चोरी का मुकदमा भी दर्ज कराया है।