चोरों ने गहनों की दुकान में की चोरी, लाखों के गहनों के साथ नकदी भी गायब

सुनीता देवी के पति का एक दुकान भुपौली में है, जो सुबह दुकान जाते समय दुकान का ताला टूटा देख सन्न रह गये । परिजनों ने चोरी की सूचना बलुआ पुलिस को दिया ।
 

आभूषण की दुकान में चोरों का धावा

किया लाखों के आभूषण पर हाथ साफ

अस्सी हजार नगदी भी उठाकर ले गए चोर

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा बाजार में बीती रात चोरों ने स्वर्ण आभूषण की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के गहने व 80 हजार नकद को चुरा लिया । सुबह परिजनों को सूचना मिलने पर पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुचकर क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने पूछताछ कर जानकारी हासिल किया।

          पपौरा बाजार में सुनीता देवी पति राजेन्द्र सेठ का मकान में ही स्वर्ण आभूषण की दुकान है । सोमवार की शाम को दुकान बंद करके परिजन दो सौ मीटर की दूरी पर नये मकान में सोने चले गये । देर रात चोरों ने पहले चैनल का ताला तोड़ा, फिर चैनल के पीछे लकड़ी के दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान में घुस गये । जहां आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा 8 किलो चांदी के आभूषण व 80 ग्राम सोने के चैन, सोने की अंगूठी,सोने के कान का झाला, सोने की नथुनी, सोने की लवंग ,सोने का मंगलसूत्र आभूषण लगभग दस लाख तीस हजार रुपये व 80 हजार रुपये नकद चुरा ले गये ।

 

सुनीता देवी के पति का एक दुकान भुपौली में है, जो सुबह दुकान जाते समय दुकान का ताला टूटा देख सन्न रह गये । परिजनों ने चोरी की सूचना बलुआ पुलिस को दिया । मौके पर कैलावर चौकी इंचार्ज अमित सिंह पहुचकर क्षेत्राधिकारी को सूचना दिया ।

 

क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुचकर चोरी की जांच पड़ताल किया। वहीं फोरेंसिक टीम को बुलाकर चोरी के सैम्पल लिया।महिला द्वारा बलुआ पुलिस को तहरीर दी गयी है। इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने कहा कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जल्द ही चोरों को गिरफ्त में लिया जायेगा ।