चोर चोरी में मस्त और अलीनगर पुलिस गश्त में पस्त, फिर हुई इलाके में चोरी
कैली गांव में काली मंदिर का ताला तोड़कर चोरी
डेढ़ लाख रुपए के जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ
मंदिर में चोरी के बाद लोगों में दहशत का माहौल
चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गांव स्थित काली मंदिर का ताला तोड़कर बीती रात चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर आसानी से फरार हो गया। वहीं लोगों ने बताया कि चोर चोरी करने में मस्त हैं। अलीनगर पुलिस पस्त नजर आ रही। मंदिर में तीन बार चोरों ने चोरी की है। ताबड़तोड़ वारदातों से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है।
आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गांव स्थित काली मंदिर का ताला तोड़कर बीती रात चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर आसानी से फरार हो गया। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। मुगलसराय चहनिया लबे रोड पर स्थित काली मंदिर कैली में शुक्रवार की देर रात चोरों ने ताला तोड़कर मां काली का सोने का नथिया,मांगटीका,मंगलसूत्र, बिंदी,चांदी का मुकुट,छत्र,करधनी,पैजनी,घंटा साहित एक आंख पर भी चोरों ने हाथ साफ कर आसानी से फरार हो गए। शनिवार को सुबह इसकी जानकारी ग्रामीणों को होते ही हो हल्ला मचाना शुरू किया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना के मामले में जांच पड़ताल में जुट गई। ग्रामीणों का आरोप है कि तीन साल में तीन बार चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दे दिया है। पुलिस एक भी चोरी की घटना का खुलासा अभी तक नहीं कर पायी।
इस संबंध में अलीनगर एसओ शेषधर पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी है ।घटना के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।