बंद पड़े घर में घुसकर नकदी व जेवर पर चोरों ने किया हाथ साफ, पुलिस कर रही जांच
 

 


चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव स्थित एक घर में शनिवार की रात सीढ़ी के रास्ते घुसे चोरों ने कमरों का दरवाजा तोड़कर 50 हजार रुपए नकदी व आभूषण सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। 


इसकी सूचना जब भुक्तभोगी को हुई जब वह शनिवार की देर शाम महीनों बाद लुधियाना से घर पहुंचा। भुक्तभागी ने रात में ही थाने पहुंचकर तहरीर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच में जुट गई है।


बताते चलें कि गांव निवासी रामजी सिंह अपनी पत्नी पुत्र व पुत्र वधू के साथ पंजाब प्रांत के लुधियाना शहर में रहते हैं। होली के बाद से कोरोना काल की वजह से परिवार कम्हरिया नहीं आ पाया था। शनिवार की देर शाम जब वह सपरिवार गांव पहुंचे और मुख्य गेट का ताला खोलकर घर के अंदर घुसे तो स्थिति देख सन्न रह गए। घर के अंदर के दरवाजों का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। 


पुलिस की दी गई तहरीर के अनुसार घर में रखे बाक्स में 50 हजार नकदी सहित अंगूठी, सिकड़ी सहित अन्य कीमती सामान गायब हैं। पुलिस ने चोरों के सीढ़ी के रास्ते घर में प्रवेश करने का अंदेशा जाहिर किया है। 

इस संबंध मे कंदवा थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र राम का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।