सोने चांदी के गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ, सीढ़ी लगाकर घर में घुस कर चोरी की घटना को दिया अंजाम 

​​​​​​​

चंदौली जिले के कन्दवा थाना क्षेत्र के मुंडागांव में चोरों ने सीढ़ी लगाकर घर में घुस कर और चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों का माल लेकर चंपक हो गए।
 

उदय सिंह के मकान में चोरों ने की चोरी

लाखों के गाहने और नगदी लेकर हुए फरार 

 

चंदौली जिले के कन्दवा थाना क्षेत्र के मुंडागांव में चोरों ने सीढ़ी लगाकर घर में घुस कर और चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों का माल लेकर चंपक हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। 


बता दे की मंगलवार की रात्रि में चोरों द्वारा चोरी के घटना का अंजाम उदय सिंह के घर पर दिया गया। जिसमें उनके घर में रखे हुए सोने चांदी के गहने तथा नगदी सहित अन्य कीमती सामान पर चोर ने अपन हाथ साफ कर दिया। चोरी करके चंपत हो गए और घर में सो रहे लोगों की कमरे की सिटकनी भी बंद कर दिए थे।
 

मिली जानकारी के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि  सीढी के सहारे घर के अंदर प्रवेश की और चोरी की घटना को अंजाम देते हुए सामान लेकर चंपत हो गए। जब परिजनों की आंखें खुली तो अपने सामान इधर-उधर पड़े देखकर दंग रह गए और इसकी सूचना रामपुर चौकी प्रभारी सहित थाना प्रभारी को देकर विधिक कार्रवाई की मांग की।