50 हजार नगद सहित 4 लाख के आभूषण पर चोरों ने किया हाथ साफ
50 हजार नगद सहित 4 लाख के आभूषण चोरी
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव स्थित कैलाशनाथ वर्मा के घर शुक्रवार की रात चोरों ने नगद सहित चार लाख की ज्वेलरी चुरा ली। घटना की जानकारी शनिवार को घर की महिला के पहुंचने पर हुई।
बताते चलें कि कटेसर गांव निवासी कैलाशनाथ वर्मा दुर्घटना में घायल है। उनका उपचार वाराणसी के आशापुर सिथत एक नीजि अस्पताल में चल रहा है। इस दौरान परिवार के सदस्य अस्पताल में ही है। शनिवार को कैलाशनाथ की पत्नी सुधा वर्मा हास्पिटल में पैसा लेने के लिए घर पहुंची। इस दौरान जैसे ही गेट खोलकर घर में पहुंची, प्रवेश द्वार का ताला टूटा देख आवाक रह गई। पीड़ित ने तुरंत पुलिस तहरीर को दी जिसके बाद पुलिस मौका मुवायना कर मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
पीड़ित के अनुसार 50 हजार नगद, तीन जोड़ी पायल, बिछिया तीन जोडी,10 ग्राम सोने का चेन,एक करधनी, सोने का नग 5 जोडी, सोने का छल्ला, चांदी का पांच सिक्का, 100 ग्राम चांदी चोरी हुई है।
इस संबंध में जलीलपुर चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि चोरी की तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।