मिल्क पार्लर में घुसे चोर, हजारों का सामान लेकर हुए चंपत
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के मानसरोवर तालाब के सामने शनिवार की रात चोरों ने मिल्क पार्लर से हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
बताते चलें कि मिल्क पार्लर के छत पर लगे एस्बेस्टस सीट को तोड़कर चोर अंदर घुसे और पार्लर में रखी खाने पीने की सामग्री सहित हजारों का सामान उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। दुकान से चंद कदम की दूरी पर ही पुलिस पिकेट है। यहां हर समय पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं। इसके बावजूद भी चोरों ने ऐसी घटना को अंजाम दे दिए ।
जानकारी के अनुसार सेंट्रल कालोनी निवासी उमाशंकर मिल्क पार्लर की दुकान चलाते हैं। शनिवार की रात दुकान बंद कर वह घर चले गए। रात में किसी समय चोर दुकान के अंदर घुस गए। गल्ले में रखे आठ रुपये के सिक्के और एक देशी घी का टिन व खाने पीने की सामग्री लेकर चंपत हो गए। रविवार की सुबह उमाशंकर दुकान खोलकर अंदर गए तो देखा कि छत पर लगा एस्बेस्टस सीट कटा है। गल्ला देखा तो रुपये गायब थे।