चोरों ने कांस्टेबल के घर में की लाखों की चोरी, लगभग 20 लाख का सामान गायब

मंगलवार की सुबह पुलिसकर्मी के ड्राइवर ने गेट का ताला टूटा देखा तो तत्काल इसकी सूचना रामजी को दी। परिवार के लोग भागे भागे घर पहुंचे तो देखा कि सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है और आभूषण और नकदी गायब हैं।
 

अलीनगर थाने के पीछे हो गयी चोरी

सोते रहे थाने के सिपाही-दारोगा

अज्ञात चोरों ने कांस्टेबल के घर में घुसकर तोड़े 16 ताले

सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं शातिर चोर

 चन्दौली जिले के अलीनगर  थाना अंतर्गत वार्ड नंबर तीन में अज्ञात चोरों ने कांस्टेबल के घर में घुसकर एक लाख 30 हजार नकद और 20 लाख रुपए से अधिक मूल्य के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी करते वक्त अज्ञात चोरों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयीं हैं। चोरी की घटना का पता चलते ही अलीनगर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

आपको बता दें कि विगत 22 जून को पुलिसकर्मी का पूरा परिवार बीमार मां को देखने गांव तियरा गया हुआ था। बीती रात चोरों ने घर में घुसकर 16 ताले चटका डाले और ₹1,30,000 नगद सहित तकरीबन 20 लाख रुपए मूल्य के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की सुबह पुलिसकर्मी के ड्राइवर ने गेट का ताला टूटा देखा तो तत्काल इसकी सूचना रामजी को दी। परिवार के लोग भागे भागे घर पहुंचे तो देखा कि सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है और आभूषण और नकदी गायब हैं।

बताया जा रहा है कि चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए हैं। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। भुक्तभोगी ने अलीनगर थाने में लिखित तहरीर दे दी है।

बताया जा रहा है कि अलीनगर निवासी रामजी उत्तर प्रदेश पुलिस में डायल 112 में जौनपुर जिले में तैनात हैं। वहीं इस संबंध में अलीनगर प्रभारी शेषधर पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित के घर से चोरी की लिखित तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है और फुटेज देखकर जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की कोशिश की जाएगी।