सोते रहे परिवार वाले, घर से चोर उड़ा ले गए लाखों का सामान
चोरी की घटना का पता चलते ही परिवार वालों ने तत्काल 112 टीम को फोन कर बुलाया और सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया और भुक्तभोगी को थाने में तहरीर देने की बात कही।
धानापुर थाना क्षेत्र के पसहटा गांव में चोरी
पसहटा गांव निवासी कृपा यादव के घर में चोरी
50 हजार नगदी सहित 2 लाख मूल्य के आभूषण गायब
चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के पसहटा गांव में बीती रात चोरों ने घर में घुसकर 50 हजार नगदी सहित 2 लाख मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के दौरान परिवार वालों को चोरी की कोई खबर नहीं लग पाई, जब परिवार वालों की नींद खुली तो देखा कि घर के सारे सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हुए थे। तब परिवार वालों ने चोरी होने की जानकारी हुयी।
बताते चले कि पसहटा गांव निवासी कृपा यादव कोलकाता में एक प्राइवेट बिस्किट कंपनी में नौकरी करते हैं और किसी तरह परिवार का पालन पोषण करते थे उनके घर पर एक पुत्र और दो पुत्रियां रहती हैं।
रविवार की देर रात जब परिवार के लोग सो रहे थे तो चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर पहले घर में रखी चाबी चुरा ली। इसके बाद अलमारी और बक्से को बारी-बारी खोलकर उसमें रखी लगभग 50 हजार नगदी और ₹2लाख मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। जब सुबह परिवार वालों की नींद खुली तो इस घटना को देखकर सन्न रह गए। पूरे घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था।
चोरी की घटना का पता चलते ही परिवार वालों ने तत्काल 112 टीम को फोन कर बुलाया और सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया और भुक्तभोगी को थाने में तहरीर देने की बात कही।
इस चोरी के घटना की वजह से पास पड़ोस और परिवार वालों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।