नौगढ़ के प्राइमरी स्कूल में घुसे चोर, उठा ले गए गैस सिलेंडर, अब खोज रही है पुलिस
 

 

चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सत्यनारायणपुर में कार्यालय और रसोई घर का ताला तोड़कर चोर गैस सिलिंडर, सहित अन्य समान चुरा ले गए। घटना की जानकारी शुक्रवार को स्टाफ और बच्चों के स्कूल पहुंचने पर हुई। 


 आप को बता दें कि प्राथमिक विद्यालय सत्यनारायण पुर में इससे पूर्व भी चोरी हो चुकी है। सहायक अध्यापक विजय कुमार मौर्य ने चंदौली समाचार को बताया कि चोर प्राथमिक विद्यालय के छत पर लगा सोलर पैनल खोल कर पहले ही ले जा चुके हैं। हालांकि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम पंचायत गढ़वा के प्रधान राधिका यादव के प्रतिनिधि अनिल यदुवंशी और विद्यालय के सहायक अध्याप ने चकरघट्टा थाने में पुलिस को तहरीर दिया है।


आपको बता दें कि नौगढ़ इलाके के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का सितंबर महीने से लगातार संचालन हो रहा है। गुरुवार को दोपहर 2 बजे तक विद्यालय में प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र और रसोईया बच्चों को मिड डे मील का भोजन कराने के बाद आफिस और किचन में सामान सुरक्षित रखकर ताला लगाकर चले गए। मंगलवार की सुबह जब अध्यापक, शिक्षा मित्र विद्यालय पहुंचे तो देखा कि किचन और कार्यालय का ताला टूटा हुआ है। चोर किचन में रखा रसोई गैस सिलिंडर, बर्तन सहित अन्य सामान चुरा ले गए हैं। इसके बाद प्रधान ने घटना की सूचना प्रधानाध्यापक विजय कुमार मौर्य को दिया।


इस संबंध में सहायक अध्यापक विजय कुमार और अनिल यदुवंशी ने चकरघट्टा थाने पहुंचकर तहरीर दे दिया है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसके पूर्व भी विद्यालय में छत पर लगाए गए सोलर पैनल की चोरी हो चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आरोप है कि तहरीर देने पर केवल मोहर लगाकर दे दिया जाता है। 


इस संबंध में एसओ चकरघट्टा दीनदयाल पांडे ने कहा है कि जांच पड़ताल करा रहे हैं। पुलिस जल्द ही चोरों को सिलेंडर और चोरी हुए सामान के साथ गिरफ्तार करेगी।