लाखों रुपये के गहने सहित 50 हजार नगदी की चोरी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव में ऊदल यादव के घर पक्की इट से निर्मित मकान में खिड़ी लगाने के लिए छोड़े गए स्थान पर ईंट रखा गया था .जिससे रविवार की रात्रि में चोरों ने इट हटाकर घर मे घुस कर हजारों रूपये का गहना सहित 50 हजार रुपया नगदी चुरा
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव में ऊदल यादव के घर पक्की इट से निर्मित मकान में खिड़ी लगाने के लिए छोड़े गए स्थान पर ईंट रखा गया था .जिससे रविवार की रात्रि में चोरों ने इट हटाकर घर मे घुस कर हजारों रूपये का गहना सहित 50 हजार रुपया नगदी चुरा लिए भुक्तभोगी 5 बजे सुबह उठा पशुओं को चारा डालने के लिए तो देखा घर की खिड़की पर रखा इट नीचे गिरा हुआ है एवम घर का सामान बिखरा पड़ा है यह देख ऊदल सन्न रह गया ।

भुक्तभोगी ऊदल ने अपने परिजनों को जगाया परिजनों ने घर से कुछ दूरी पर बिखरे हुए सामान देख दौड़ पड़े चोर जिस रास्ते से गये थे थोड़ी दूरी पर अटैची टूटी पड़ी थी जिसमे नगदी 50 हजार रुपये रखे थे गांव के बाहर अगहर बीर बहुरिया नदी के पास बड़े बॉक्स को तोड़ कर कीमती साड़ियां व गहने हजारों रुपये के कीमती जेवरात सोने की 2 अंगूठी 1 सिकड़ी 4 छागल 1 पैनी 1 मांटिका 1 करधनी सहित अन्य सामान चोरों ने चुरा ले गए .

मौके पर सोमवार को सुबह पहुँची धीना पुलिस को भुक्तभोगी ऊदल यादव ने बताया कि भांजी की शादी के लिए सारी तैयारियां किया गया था ।देने के लिए परतु चोरों ने सारे सामन चुरा लिए घटनास्थल पर पहुचे एस आई सीतई राम को भुक्तभोगी ऊदल यादव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की लिखत रहरीर दी पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी ।