बंद पड़े मकान में चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों के आभूषण समेत कीमती सामान लेकर हुए फरार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले बलुआ थाना क्षेत्र के सिकटीपुर गाव में बीती रात चोरों ने एक सेवानिवृत्त डाककर्मी के घर में घुसकर लाखों रूपये मुल्य के आभूषण सहित स्कूटी लेकर चले गये। इसकी जानकरी ग्रामीण ने भुक्तभोगी को दी ।
जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पाण्डेय सेवानिवृत्त डाककर्मी खुशहाल नगर वाराणसी में मकान बनकार कर रहते थे। जिनका बराबर घर में आना जाना लगा रहता है। पाण्डेय परिवार सहित एक माह रहकर 4 दिन पूर्व वाराणसी गये हुए थे ।
सोमवार की बीती रात चोरों ने उनके घर की बाउन्ड्री डाककर घर में सुनसान पाकर पूरे कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग 2 लाख रूपये मूल्य के आभूषण व कीमती कपड़े सहित स्कूटी लेकर भाग गये। स्कूटी लावारिस हालत में पूरा कटारूपुर गांव के पास सुबह मिली। स्कूटी में चाभी लगी थी और गाड़ी के कागज भी उसी में थे। गाड़ी के कागज देख कर गांव वालों ने भुक्तभोगी को फोन किया और सूचना दी । जिसके बाद ओमप्रकाश पाण्डेय वाराणसी से गांव पहुंचे और वहां जब गेट का ताला खोल कर अन्दर गये तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए देख सन्न हो गये।
घर से टीवी, सोने के कंगन चार, सोने की चैन दो, सोने की मंगल सूत्र एक, सोने की अंगूठी दो व बीमा पालिसी और कुछ अति आवश्यक कागजात गायब थे। सूचना पर डायल 112 की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गयी।
चोरी की लिखित तहरीर भुक्तभोगी ने बलुआ थाने में दे दी है ।जिसकी पुलिस जांच में जुट गई है।