हाईवे पर वैसलिन लदे ट्रक को चोरों ने बनाया निशाना, ट्रक से लाखों की चोरी
पुलिस ने चार दिन बाद दर्ज किया मुकदमा
हरिद्वार से धनबाद जा रहा था ट्रक
तिरपाल खोलकर पार किया लाखों का माल
चंदौली जिले में हाईवे पर वाहनों से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ताजा मामला कटसिला गांव के समीप का है, जहां हरिद्वार से वैसलिन लोड कर झारखंड के धनबाद जा रहे ट्रक को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों की वैसलिन की पेटियां चोरी कर लीं।
आपको बता दें कि सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी ट्रक चालक शिवशंकर तिवारी 31 अगस्त को हिन्दुस्तान यूनीलीवर की फैक्ट्री से वैसलिन की 641 पेटियां लोड कर धनबाद के लिए निकले थे। पांच सितंबर की सुबह करीब 3 बजे कटसिला के पास उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उन्होंने ट्रक को रिलायंस पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर दिया और दवा लेकर ट्रक में सो गए।
बताते चलें कि सुबह 6 बजे जब शिवशंकर की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि ट्रक के पीछे का रस्सा कटा हुआ था और तिरपाल खुला हुआ था। ट्रक के अंदर झांकने पर पता चला कि वैसलिन की कई पेटियां गायब थीं। घबराए शिवशंकर ने तुरंत डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की पीआरवी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई।
बता दें कि इसके बाद शिवशंकर सदर कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। लेकिन चार दिनों तक पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। आखिरकार, आठ सितंबर की देर शाम को पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।
हाईवे पर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे वाहन मालिक और चालक चिंतित हैं। वहीं, मुकदमा दर्ज करने में हुई देरी को लेकर लोग पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि चोरी करने वाले गिरोह को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।