हडौरा में दहशत : छत के रास्ते घर में घुसे चोर, बक्सा उठा ले गए अपराधी; पुलिस जांच में जुटी

 

शहाबगंज थाना क्षेत्र के हडौरा गांव में रविवार रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। ग्रामीणों में बढ़ती चोरियों को लेकर भारी रोष है।

 
 

दो अलग-अलग घरों में चोरी

छत के रास्ते घर में घुसे चोर

नकदी और कीमती जेवरात चोरी

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

चंदौली जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हडौरा गांव में रविवार की रात चोरों ने पुलिसिया गश्त को चुनौती देते हुए दो अलग-अलग घरों में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने सो रहे परिजनों के बीच से नकदी, कीमती जेवरात और अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना की जानकारी सोमवार सुबह होते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाने को दी, जिसके बाद पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई।

राजवंश मिश्रा के घर छत से घुसे चोर
प्राप्त विवरण के अनुसार, चोरों ने सबसे पहले गांव निवासी राजवंश मिश्रा के घर को अपना निशाना बनाया। अपराधी छत के रास्ते सीढ़ी के सहारे घर के अंदर दाखिल हुए। उन्होंने कमरे में रखे एक लोहे के बॉक्स का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे कीमती आभूषण जैसे नथिया, कान के आयरन, पैंजनी और करीब 20 हजार रुपये नकद समेट लिए। चोरों ने इस तरह सफाई से हाथ साफ किया कि घर के अंदर सो रहे किसी भी सदस्य को इसकी भनक तक नहीं लगी।

अनिल गुप्ता के घर से पूरा बक्सा ही ले गए अपराधी
राजवंश मिश्रा के घर के बाद चोरों ने गांव के ही अनिल गुप्ता के मकान पर धावा बोला। यहाँ चोरों ने और भी दुस्साहस दिखाते हुए सामान से भरा पूरा बॉक्स ही उठा लिया और चंपत हो गए। बताया जा रहा है कि उस बॉक्स में कनफुल, चांदी की पायल, महंगी साड़ियां और अन्य कीमती सामान रखे हुए थे। रात के समय जब घर के किसी सदस्य की आँख खुली और उन्होंने कमरों की हालत देखी, तब जाकर चोरी का खुलासा हुआ। बिखरा हुआ सामान और गायब बक्से देख परिजनों के होश उड़ गए।

दहशत में ग्रामीण, पुलिस को जल्द खुलासे की उम्मीद
चोरी की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने दोनों घरों का सघन निरीक्षण किया और पीड़ित परिवारों से आवश्यक जानकारी जुटाई। पुलिस ने गांव के आसपास के संदिग्ध स्थानों की भी तलाशी ली है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और संदिग्धों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। हालांकि, गांव में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से स्थानीय निवासियों में असुरक्षा और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि रात में गश्त बढ़ाई जाए और इस गिरोह का जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जाए।