गोदाम में सेंध लगाकर चोरों ने सामन व नगद पर किया हाथ साफ, दी पुलिस को चुनौती
 

फकरू अंसारी के दरी गोदाम मे सोमवार की रात सेंध मारकर चोरों ने गोदाम से इनवर्टर, बैटरी, मैजिक गाङी का बैटरी, मोबाइल फोन व 16200 रूपया नगद लेकर चंपत हो गये।
 

गोदाम में सेंध लगाकर चोरों ने सामन व नगद पर किया हाथ साफ

दी पुलिस को चुनौती
 

चंदौली जिले के सैयदराजा नगर पंचायत उत्तरी बाजार प्राथमिक विद्यालय नंबर एक स्कूल के पीछे फकरू अंसारी के दरी गोदाम मे सोमवार की रात सेंध मारकर चोरों ने गोदाम से इनवर्टर, बैटरी, मैजिक गाङी का बैटरी, मोबाइल फोन व 16200 रूपया नगद लेकर चंपत हो गये। भोर में लगभग तीन बजे उठे गोदाम मालिक ने अपने गोदाम का दरवाज़ा खुला देखा तो आशंका हुई। अंदर जाकर देखा तो सामान और नकदी गायब था। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई ।


बताते चलें कि गोदाम के मालिक फकरू अंसारी रोज की तहर घर से खाना खाकर गोदाम पर सोने के लिए आते थे। वह गोदाम पर जाकर सो गए। रात में चोर दिवाल में सेंध लगाकर गोदाम के अंदर घुस गए। गोदाम के अंदर रखी इनवर्टर बैटरी, नगद, मोबाइल फोन व गोदाम के बाहर खङी मैजिक गाङी का बैटरी खोलकर फरार हो गये । जब भोर लगभग तीन बजे फकरु अंसारी की नींद खुली तो दरवाजा खुला देख सन्न रह गये । जब गोदाम के बाहर आकर देखा तो दिवाल में सेंध लगा था और अंदर से सामान गायब थे। यह देखकर उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी । पुलिस ने रात मे ही मौके पर पहुंचकर छानबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया पाया। 


आप को बता दें कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।