धानापुर पुलिस ने एक चोर को दबोचा, बताया- रिश्तेदार के साथ मिलकर करता था चोरी
चोरी की घटना को दिया था अंजाम
अभियुक्त को धानापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली जिले में अपराधियों के ऊपर पुलिस का एक्शन जारी है। इसी क्रम में थाना धानापुर पुलिस द्वारा पंचायत भवन का ताला तोड़, चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कि थाना स्थानीय अन्तर्गत ग्राम तोरवां में दिनांक 06.06.2024 को दो चोरों द्वारा पंचायत भवन का ताला तोड़कर प्रिन्टर की चोरी करने की घटना घटित हुई। ग्राम प्रधान तोरवां कमलेश कुमार गुप्ता की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुक़दमा अपराध संख्या 77/2024 धारा 380, 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक चंदौली अनिल कुमार द्वारा चोरी से सम्बन्धित अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम एवं गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक रमेश यादव मय टीम द्वारा गस्त के दौरान ग्राम तोरवां में पंचायत भवन का ताला तोड़कर उसमें रखे प्रिन्टर को चोरी करने वाले कौशिक पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम सिरसी थाना अलीनगर को गांव वालों के मदद से चोरी करने हेतु प्रयोग किये उपकरण के साथ पकड़ लिया गया, जिसके पास से चोरी का प्रिन्टर मिला तथा एक व्यक्ति मौके से भाग गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त कौशिक पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम सिरसी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पूछताछ विवरण –
अभियुक्त कौशिक बिन्द पुत्र स्व0 धर्मवीर बिन्द निवासी ग्राम सिरसी नियामताबाद थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष पूछताछ में अपनी गलती की माफी मांगते हुए बता रहा है कि साहब मैं तथा मेरा साथी जो मेरा मामा लगता है, मेरे नानी के भैया का लड़का है। हम दोनों मिलकर चोरी करने के लिये पंचायत भवन में घुसे थे और वहां से प्रिन्टर को चुरा लिया था तभी गांव के लोगों ने देख लिया और उसकी सूचना पुलिस को दे दिया गया। हम लोग पूर्व में भी कई जगहों पर चोरी किये हैं । हम लोग सरकारी भवन तथा खड़ी ट्रकों में ज्यादा चोरी करते हैं। जिसमें मेरा साथी मेरा पूरा सहयोग करता है।
इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में SO प्रशान्त कुमार सिंह, उप निरीक्षक रमेश यादव, कांस्टेबल आशीष कुमार, कांस्टेबल सर्वेश कुमार सम्मलित रहे।