काली जी मंदिर में लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुए चोर
1.5 कुंतल का पीतल घंटा हो गया चोरी
मूर्ति की सोने की नथिया-चांदी का मुखौटा भी गयाब
चोरों की तलाश व पुलिस जांच में जुटी
चंदौली जिला मुख्यालय स्थित मधुपुर ग्रामसभा में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने काली जी मंदिर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य की चोरी को अंजाम दिया। चोर मंदिर से लगभग 1.5 कुंतल वजनी पीतल का घंटा, सोने की नथिया, चांदी का मुखौटा सहित अन्य कीमती सामग्रियों पर हाथ साफ कर गए। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
CCTV में कैद हुई चोरी से पहले की रैकी
घटना की जानकारी शुक्रवार तड़के ग्रामीणों को हुई। मंदिर में टूटे ताले और बिखरी पूजा सामग्री देख ग्रामीण स्तब्ध रह गए। जानकारी होते ही ग्रामीण सुरेंद्रनाथ विश्वकर्मा ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचित किया।
सबसे अहम तथ्य यह है कि चोरों की गतिविधियां मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई हैं। फुटेज में स्पष्ट है कि चोरों ने वारदात से एक दिन पहले यानी 31 जुलाई को TVS लूना बाइक से मंदिर परिसर का निरीक्षण किया था। इसके बाद 1 अगस्त की रात करीब 1 बजे वे दोबारा मंदिर में प्रवेश कर चोरी को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके चेहरे और गतिविधियां साफ तौर पर देखी जा सकती हैं।
पुलिस ने किया निरीक्षण, कार्रवाई का भरोसा
सूचना पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। हल्के के प्रभारी दरोगा मोहम्मद असलम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से मुलाकात कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए गए हैं। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मंदिरों पर चोरों की बढ़ती नजर, लोग सहमे
यह चोरी ऐसे समय में हुई है जब जिले में लगातार मंदिरों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की वारदातें न केवल आस्था को ठेस पहुंचा रही हैं बल्कि लोगों में असुरक्षा की भावना भी बढ़ा रही हैं।
ग्रामीणों में आक्रोश, सुरक्षा पर उठे सवाल
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने मांग की है कि मंदिरों में रात्रिकालीन सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाए और CCTV कैमरे की संख्या और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।