कंदवा पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर, चोरी का मोबाइल व मोटर साइकिल बरामद
कंदवा थाना क्षेत्र के बकौड़ी गांव का रहने वाला है शातिर चोर
बनारस के बजरडीहा इलाके से चोरी की थी बाइक
रामानंद राम के घर से चोरी किया था मोबाइल फोन
चंदौली जिले की कंदवा थाना पुलिस में चोरी की एक मोटरसाइकिल और मोबाइल के साथ एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जिसे इस चोर ने अलग अलग स्थानों से चुराया था। मोबाइल फोन गांव से तथा मोटरसाइकिल को वाराणसी जिले से चोरी करने की बात गिरफ्तारी के बाद स्वीकार की है। अब उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करके इसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कंदवा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान कंदवा थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात बहेरा तिराहे के पास चेकिंग के दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन के साथ दुर्गा राम नाम के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। यह कंदवा थाना क्षेत्र के बकौड़ी गांव का रहने वाला है। इसने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि 2 दिन पहले उसने शुक्रवार की रात में अपने गांव के रामानंद राम के घर से मोबाइल चोरी की थी, जबकि मोटरसाइकिल के बारे में उसने बताया कि इस मोटरसाइकिल को उसने वाराणसी जिले से चुराया था और इसे बिना नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहा था।
पुलिस ने इसकी चेकिंग के दौरान पाया कि इस मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर अप 65 AF 8479 है, जो वाराणसी जिले के बजरडीहा निवासी जमाल आजम पुत्र स्वर्गीय हाजी मोहम्मद जकरिया के नाम से रजिस्टर्ड है।
इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के साथ उप निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय व राम भवन यादव के साथ-साथ कांस्टेबल रजत पांडे और संजय कुमार मिश्रा शामिल थे।