मुगलसराय इलाके में भी सक्रिय है चोर, मन्दिर से मुकुट, दानपेटी तो परचून की दुकान से हजारों के सामान की चोरी
मुगलसराय इलाके में भी सक्रिय है चोर
मन्दिर से मुकुट, दानपेटी तो परचून की दुकान से हजारों के सामान की चोरी
चंदौली जिले के मुग़लसराय कोतवली अंर्तगत गुरुवार की रात चोर तारनपुर में मन्दिर से मुकुट और दानपेटी उठा ले गए। वहीं दुलहीपुर में एक परचून की दुकान से करीब 70 हजार का सामान उठा ले गए। घटना से दुकानदारों और ग्रामीणों में आक्रोश है।
बताते चलें कि तारनपुर ने घोघारी बीर बाबा का मंदिर है। गुरुवार की रात चोर मन्दिर का ताला तोड़कर अंदर रखी दानपेटी और बाबा का मुकुट ही उठा ले गए। सुबह जब मन्दिर के पुजारी पहुंचे तो देखा ताला टूटा था। उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना पर आक्रोश जताया और गिरफ्तारी की मांग की।
वहीं दूसरी ओर दुलहीपुर चौकी अंतर्गत करवत जीटी रोड पर एक परचून की दुकान पर लगभग 70 हजार रुपए के सामान की बीती रात हुई चोरी। दुलहीपुर के करवत में पूर्व प्रधान कुंडा खुर्द के राजनाथ यादव की 40 वर्षों से परचून की दुकान है। गुरुवार की रात दुकान का ताला तोड़कर उसमे रखे करीब 70 हजार नकदी पार कर दिए। सुबह दुकानदार ने जब ताला टूटा देखा तो वह सन्न रह गया। अंदर जाकर देखा तो पेटी से रुपये भी गायब थे। उसने पुलिस को तहरीर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक हफ्ते में क्षेत्र में तीसरी बार दुकान पर हुई है। चोरी की बढ रही घटनाओं से लोगों में दहशत है। डांडी में पिछले दिनों हुई चोरी पर तहरीर देने के बाद अभी तक भी पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी है।