चोरों ने किराना की दुकान से नगदी सहित हजारों का माल किया साफ

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली सैयदराजा थाना क्षेत्र के जमानिया मोड़ के समीप सोमवार की रात एक किराना की दुकान के पीछे से दीवार में सेंध लगा कर नगदी सहित हजारों रुपये के समान चोर चुरा ले गए। बताया जा रहा है कि कस्बा निवासी चंदन जायसवाल की जमानिया मोड़ के समीप किराना की दुकान है। भुक्तभोगी चंदन जायसवाल
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली सैयदराजा थाना क्षेत्र के जमानिया मोड़ के समीप सोमवार की रात एक किराना की दुकान के पीछे से दीवार में सेंध लगा कर नगदी सहित हजारों रुपये के समान चोर चुरा ले गए।

बताया जा रहा  है कि कस्बा निवासी चंदन जायसवाल की जमानिया मोड़ के समीप किराना की दुकान है। भुक्तभोगी चंदन जायसवाल के अनुसार सोमवार को रात लगभग 9 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। इस बीच देर रात चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार तोड़ कर दुकान के अंदर बक्से में रखा पच्चीस हजार रुपये नगदी सहित कुल नब्बे हजार का कीमती मेवा व अन्य सामान चुरा ले गए। दुकानदार मंगलवार को जब दुकान खोलने गया तो दुकान में बिखरा समान देख कर सन्न रह गया। इसके बाद दुकानदार चंदन जायसवाल ने चोरी की लिखित तहरीर स्थानीय थाने पर दी।

सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर जा कर जांच पड़ताल किया। चोरी के सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार राय ने बताया कि चोरी का मामला संज्ञान में आया है। मौका मुआयना किया गया है। जिसमें कुछ काजू व किशमिश के डब्बे चुराए गए हैं। कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।