चकिया पुलिस ने चोरों को दबोचा, मोटर पंप चोरी करने के मामले थे शामिल

महेश राजभर पुत्र स्व. बिजई राजभर निवासी ग्राम अलीपुर भगडा थाना चकिया जनपद चन्दौली को हिनौती छुछाड मोड़ से गिरफ्तार किया ।
 

शातिर चोरों को चकिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने पहले भी एक प्राइमरी स्कूल में की थी चोरी

सोलर पैनल की चोरी की घटना को दे चुके हैं अंजाम

चंदौली जिले के थाना चकिया क्षेत्रान्तर्गत अलीपुर भगड़ा गांव से खेत में लगे मोटर पम्प(टुल्लू)  को अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिया था। इस घटना के क्रम में चकिया पुलिस टीम ने सफल अनावरण करते हुए 03 अभ्यस्त चोरो को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम चकिया पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 182/2024 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियोग में  आज थाना चकिया पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी किये गये एक मोटरपम्प( टुल्लू) व अभियुक्तगण 1. सोनू राजभर पुत्र राजकुमार राजभर निवासी ग्राम अलीपुर भगडा थाना चकिया जनपद चन्दौली 2. रोहित राजभर पुत्र राजेश राजभर निवासी ग्राम अलीपुर भगडा थाना चकिया जनपद चन्दौली 3. महेश राजभर पुत्र स्व. बिजई राजभर निवासी ग्राम अलीपुर भगडा थाना चकिया जनपद चन्दौली को हिनौती छुछाड मोड़ से गिरफ्तार किया ।

अभियुक्तगण द्वारा पूर्व मे भी प्राइमरी विद्यालय गनेशपुर से छत पर लगे सोलर पैनल को भी चोरी किया गया था ।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार, उप निरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल रामतीर्थ, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार यादव तथा कांस्टेबल रवीन्द्र कुमार सम्मिलित रहे।