अमिलाई में हमला कर हत्या करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने पपौरा से पकड़ा
 

वहां उनके पिता रामलाल भारती बैठे । गांव के ही बेचन राम से इनका विवाद चल रहा था । इस दौरान बेचन व इनके पुत्र व अन्य ने लाठी डंडे लेकर हाथापाई करने लगे। जिसमें रामलाल की मौत हो गयी।
 

बलुआ थाना इलाके के अमिलाई गांव में हुयी थी मारपीट

मारपीट में रामलाल की हो गयी थी मौत

 गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को भेजा गया जेल

3 और आरोपियों की हो रही है तलाश 
 

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के अमिलाई गांव में दो दिन पूर्व हैण्डपम्प लगाने के दौरान विपक्षियों से हुई हाथापाई में रामलाल भारती की मौत के बाद बलुआ पुलिस ने 3 अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह पपौरा से गिरफ्तार कर लिया। तीनों पर कार्यवाही कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।
        
आपको याद होगा कि अमिलाई गांव में 3 अप्रैल सोमवार को ग्राम पंचायत अधिकारी सुभाष राम अपने जमीन पर हैण्डपम्प लगवाने के लिए मिस्त्री से बोरिंग करा रहे थे । वहां उनके पिता रामलाल भारती बैठे । गांव के ही बेचन राम से इनका विवाद चल रहा था । इस दौरान बेचन व इनके पुत्र व अन्य ने लाठी डंडे लेकर हाथापाई करने लगे। जिसमें रामलाल की मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि रामलाल की मौत के बाद सभी फरार हो गये। बुधवार की सुबह बलुआ थाना प्रभारी के निर्देश पर उपनिरीक्षक जैनुद्दीन खान हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी बलुआ इंस्पेक्टर को मुखबिर से सूचना मिली कि अमिलाई गांव में मारपीट करने वाले पपौरा में हैं और कही भागने की फिराक  में हैं। इस पर पैंथर, सेकेंड मोबाइल जीप से पुलिस को भेज कर  तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद थाने लाकर तहरीर के आधार पर कार्यवाही कर न्यायालय में भेज दिया । 

इस संदर्भ में  इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि रामलाल के ऊपर लाठी से वार करने वाले बेचन प्रसाद, सतीश कुमार व श्रीकांत आजाद को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी है। शेष तीन और लोगों की तलाश जारी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। 

इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में एसआई जैनुद्दीन खान, हेड कांस्टेबल भागीरथी सिंह, मनोज सिंह, राजेश कुमार सरोज, प्रिंस सिंह व हरेंद्र प्रसाद थे।