घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिलों को फूंककर भागे बदमाश, पुलिस कर रही जांच
जलीलपुर पुलिस चौकी इलाके के चौरहट गांव का मामला
शरारती तत्वों ने आग लगाकर फूंकीं गाड़ियां
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर पुलिस चौकी इलाके के चौरहट गांव में घर के बाहर खड़ी तीन मोटरसाइकिलों को कुछ शरारती तत्वों ने आग लगाकर जला दिया है। सोमवार की देर रात घटी इस घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह गांव के लोगों को हुई तो तत्काल पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई और पुलिस ने जाकर मौके पर जांच पड़ताल शुरू की।
बताया जा रहा है कि चौरहट गांव के रहने वाले नीरज केसरी और धीरज केसरी तकरीबन 15 सालों से चौरहट इलाके में रहते हैं। वह कैटरिंग का कार्य करके अपना जीवन यापन करते हैं। नीरज अपने पूरे परिवार के साथ ही 11 दिसंबर को मैहर देवी का दर्शन पूजन करने गए हुए थे। इस दौरान उनका साला चंदन केसरी घर पर रहकर मकान की रखवाली कर रहा था।
बताया जा रहा है कि नीरज और धीरज की तीन मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी थीं। जब चंदन रोज की तरह खाना खाने के बाद घर में सो गया, तो रात में शरारती तत्वों ने घर के बाहर खड़ी बाइक्स को आग लगा दीं और वहां से भाग निकले। रात में इस घटना का किसी को पता नहीं चला सुबह जब नीरज का साला चंदन उठकर देखा तो बाहर खड़ी मोटरसाइकिलें जल चुकीं थीं।
सबसे पहले उसने इस घटना की सूचना अपने जीजा को दी और उसके बाद उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी। घटना की जानकारी होने के बाद जलीलपुर चौकी के चौकी इंचार्ज दिलीप श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और शिकायत के अनुसार कार्यवाही भी की जाएगी।