सैयदराजा पुलिस कंटेनर से 28 जानवर किये बरामद, 3 पशु तस्कर भी गिरफ्तार
सैयदराजा पुलिस ने दबोचे 3 पशु तस्कर
एक कंटेनर में लेकर जा रहे थे 28 गोवंश
नेशनल हाईवे पर हुयी गिरफ़्तारी
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक कंटेनर 28 गोवंश सहित तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में की जा रही चेकिंग अभियान के दौरान उस समय सैयदराजा पुलिस को कामयाबी मिली जब क्रूरता पूर्वक लादकर वध के लिए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल एक कंटेनर में गोवंश ले जाया जा रहा था ।
तभी प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत पांडेय के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद कुमार हमराही के साथ भतीजा मोड़ पर नेशनल हाईवे पर पहुंच गए और जाम लगाकर किसी तरह कंटेनर को रोकने का प्रयास किया, जिसमें कंटेनर चालक द्वारा कंटेनर लेकर भागा जा रहा था ।
तभी रास्ते में रोककर जैसे ही तस्कर भागने का प्रयास किए तभी पुलिस वालों ने धर दबोचा । जिसमें तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया ।
जोकि इस प्रकार है
शिबू पुत्र स्वर्गीय रईस अहमद, मोबीन अहमद पुत्र मोहम्मद इसरार तथा मोहविल अब्बास पुत्र मोहम्मद बल्ले जोकि कौशांबी जिले के निवासी हैं ।
इन तीनों तस्करों को मुकदमा अपराध संख्या 88/2023 धारा 3 /5 a/5b /8 गोवध अधिनियम पशु क्रूरता अधिनियम व 429 भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई ।
वही बरामदगी में सम्मिलित रहे प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत पांडेय ,उप निरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल रूप नारायण सिंह ,हेड कांस्टेबल गया प्रसाद।