दो पक्षो मे हुयी जमकर मारपीट कई लोग घायल,तीन की हालत गम्भीर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर चौकी अंतर्गत सरौली गांव में छेड़खानी को लेकर एक वर्ग द्वारा दलितों को लाठी ,डंडे व कुल्हाड़ी से जमकर मारा पीटा गया । जिसमें 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गये । इसमें तीन लोग को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी ।
बताते चले कि सरौली गांव के रहने वाले सवरु राम अपने परिजनों के साथ कुछ दूरी पर खेत मे काम कर रहे थे । घर मे अकेली उनकी पुत्री मनीषा झाड़ू लगा रही थी । गांव के ही एक वर्ग के कुछ मनबढ़ युवक सवरु के घर मे घुसकर लड़की के साथ छेड़खानी करने लगे । वह चिल्लाती हुई बाहर आयी । उसकी आवाज सुन परिजन दौड़कर आये । जिसपर मनबढो ने लाठी ,डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया । जिसमें सवरु राम( 50 ),सुरेंद्र ( 30 ), नीलम देवी ( 45 ),मनीषा ( 17 ),धनंजय ( 22 ),रामरती ( 50 ),प्रिंस ( 18 ) व रामबचन (55 ) बुरी तरह से घायल हो गये ।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा । जहाँ तीन लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । सवरु राम के तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।
इस संदर्भ में बलुआ थानाध्यक्ष संजय कुमार सिह का कहा है कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा ।