असलहे के साथ पकड़ा गया टॉपटेन अपराधी, ऐसे हुआ अरेस्ट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के भोड़सार गांव के समीप टॉपटेन अपराधी को दबोच लिया। तलाशी में आरोपित के पास 12 बोर का एक कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार आरोपित के खिलाफ कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अनवीश कुमार राय ने बताया कि मगलवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि टॉपटेन अपराधी भोड़सार गांव के समीप पहुंच रहा है। इसकी जानकारी होते ही एसआई आनंद प्रजापति, सिपाही श्यामानंद यादव, राजीव कुमार के साथ मौके पर पहुंच गये।
इस दौरान पहुंचे आरोपित का नजर जवानों पर पड़ गई और भागने लगा। लेकिन जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिये। तलाशी के दौरान एक कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ। थाने लाकर पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपित भूसीकृत गांव निवासी राजेश है।
बताया जा रहा है कि आरोपित के खिलाफ मऊ, मिर्जापुर व भदोही में कई अपराधिक मामले दर्ज है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया।