हाइवे पर चलती ट्रक में लगी भीषण आग, बच गई ड्राइवर और खलासी की जान

जिला मुख्यालय पर रविवार को ट्रक का टायर फटने से भीषण आग लग गई।  जिससे अफरा तफरी मच गई। हादसे में ड्राइवर और क्लीनर बाल बाल बच गए।
 

ट्रक का टायर फटने से भीषण आग

हादसे में ड्राइवर और क्लीनर बाल बाल बचे 

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर रविवार को ट्रक का टायर फटने से भीषण आग लग गई।  जिससे अफरा तफरी मच गई। हादसे में ड्राइवर और क्लीनर बाल बाल बच गए।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय के नेशनल हाईवे 2 पर वाराणसी की तरफ से आ रही ट्रक का बिहार जाते समय टायर फट गया और ट्रक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे उसकी टंकी फट गई और भीषण आग लग गई।

चालक ने सतर्कता बरतते हुए लोगो को जान बचाते हुए ट्रक से निकल कर भाग गए।  संयोग अच्छा रहा कि दोपहर का समय था और रविवार का दिन था इसलिए भीड़ भाड़ नहीं थी,नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। 

<a href=https://youtube.com/embed/OXFPk-zxeT4?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/OXFPk-zxeT4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">


सूचना के बाद स्थानीय सदर कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई।