सैयदराजा पुलिस ने पकड़े 22 जानवर, ट्रक छोड़ कर भागे पशु तस्कर
 

मामले की जानकारी देते हुए सैयदराजा थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नेशनल हाईवे पर भतीजा मोड़ के पास जब वह उपनिरीक्षक जमीलुद्दीन खान के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे।
 

नेशनल हाइवे पर ट्रक से जानवर बरामद

ट्रक से 22 जानवरों को किया गया बरामद

 4 गायें मृत हालत में पायी गयीं

अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे पशु तस्करों के खिलाफ अभियान के क्रम में सैयदराजा थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 22 जानवरों को बरामद किया है। जिसमें चार गायें मृत पाई गई हैं।

 जानकारी के अनुसार एक ट्रक में सभी जानवरों को लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था। वध के लिए जा रहे सभी जानवरों को पकड़ने के लिए प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग शुरू की। तभी पुलिस की चेकिंग देख पशु तस्कर ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा करके भाग गए।

मामले की जानकारी देते हुए सैयदराजा थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नेशनल हाईवे पर भतीजा मोड़ के पास जब वह उपनिरीक्षक जमीलुद्दीन खान के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी जाम में पशु तस्कर ट्रक खड़ा करके भाग गये। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें कुल 22 जानवर पाए गए, जिसमें चार गायें क्रूरता पूर्वक लादे जाने की वजह से मर गयीं थीं। फिलहाल पुलिस ने ट्रक संख्या यूपी 34 टी 4896 को कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया है और अज्ञात वाहन चालक और स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।