पशु तस्कर तूफानी बिंद अरेस्ट, धीना थाना पुलिस ने दबोचा
मुरलीपुर गांव का रहने वाला है पशु तस्कर
बहोरा हाल्ट के पास से पुलिस ने दबोचा
पहले भी दर्ज हैं मुकदमे
चंदौली जिले में अपराधियों और पशु तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के क्रम में धीना थाना पुलिस ने पशु तस्करी के आरोपी तूफानी बिंद को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज उसे बहोरा हाल्ट के पास से धर दबोचा है।
धीना थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आला अधिकारियों के निर्देशन में वांछितों और वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुकदमा अपराध संख्या 4-2023 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त तूफानी बिन्द पुत्र स्वर्गीय जंगी बिंद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। यह धीना थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव का रहने वाला है।
धीना थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उप निरीक्षक शिवबाबू यादव और हेड कांस्टेबल संजय सिंह ने इस वांछित अभियुक्त को बहोरा हाल्ट के पास से सुबह 8:30 बजे के आसपास गिरफ्तार किया है और इसके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। इसके ऊपर धीना और कंदवा थानों में तीन मुकदमे दर्ज हैं।