राजधानी ट्रेन में महिला और नाबालिक बच्ची के साथ छेड़खानी, दो अभियुक्त गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show सरकार जितना ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त है उतना ही मामले सामने आ रहे हैं। मामला यह है कि अब तो राजधानी में सफर करना महिलाओं के लिए घातक साबित हो रहा है क्योंकि दो राजधानियों में दो अलग-अलग व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में महिलाओं एवं नाबालिक बच्ची के साथ छेड़खानी का
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

सरकार जितना ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त है उतना ही मामले सामने आ रहे हैं। मामला यह है कि  अब तो राजधानी में सफर करना महिलाओं के लिए घातक साबित हो रहा है क्योंकि दो राजधानियों में दो अलग-अलग व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में महिलाओं एवं नाबालिक बच्ची के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया । जिस पर डीडीयू जीआरपी ने दोनों पीडिताओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों को जेल भेजने का कार्य किया।

इस संबंध में डीडीयू जीआरपी प्रभारी ने बताया कि 22824 भुनेश्वर राजधानी में प्रयाग के पास नाबालिक के छेड़खानी की गई तथा 12302 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी में मिर्जापुर के पास महिला के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। जिस पर पीड़िता की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। मिर्जापुर जीआरपी को महिला से छेड़खानी का मामला हस्तांतरित किया जाएगा।

बताया गया कि  प्रयागराज जीआरपी को नाबालिक बच्ची के साथ हुई  छेड़खानी के मामले में पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही हेतु प्रयागराज हस्तांतरित कर दिया जाएगा।