जमीन विवाद में विजय गुप्ता को जलाने वाले अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल
जमीन विवाद में पेट्रोल डालकर जलाने का मामला
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चंद्रभूषण त्रिपाठी और उत्कर्ष त्रिपाठी अरेस्ट
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर पुलिस चौकी इलाके में जमीन के विवाद में विजय कुमार गुप्ता को जलाने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है, पुलिस ने इसे गिरफ्तारी दिखाया है, जबकि उनको घटनास्थल से लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था। इस दौरान दोनों आरोपियों की जमकर पिटाई भी हुयी थी।
जानकारी में बताया जा रहा है कि 12 मार्च दिन मंगलवार को विजय कुमार गुप्ता मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी में अपने घर के अंदर बने हनुमान मंदिर के पास खड़ा था, तभी पुराने जमीन विवाद को लेकर चंद्रभूषण त्रिपाठी और उनका भतीजा उत्कर्ष त्रिपाठी मौके पर पहुंचा और इनके बीच कहासुनी शुरू हो गई।
इस दौरान भारती चंद्रभूषण त्रिपाठी ने उसके ऊपर एक मग्गा पेट्रोल फेंक दिया तथा उसके भतीजे में आग लगा दी, जिससे विजय कुमार गुप्ता पूरी तरह से जल गया है। इसके जलने की आवाज सुनकर विजय कुमार गुप्ता का का बेटा आकाश तथा उसकी पत्नी ने आकर उसके शरीर में लगी आग को बुझाया, लेकिन इस दौरान वह बुरी तरह से झुलस चुका था। इसके आधार को मुकदमा अपराध संख्या 85/2024 धारा-307/326/504/34 दर्ज किया गया है।
इसमें आरोपी चंद्र भूषण त्रिपाठी और उत्कर्ष त्रिपाठी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि उनको गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक अमित सिंह, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, सुभाष सिंह और ज्योति प्रकाश यादव शामिल थे।